खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज गेबेरहा में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर सूर्यकुमार की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी। टीम इंडिया ने डरबन में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम को 61 रनों से करारी शिकस्त दी।
इस मैच में संजू सैमसन ने तूफानी शतकीय पारी खेली थी। वहीं उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह लगातार 5वीं पारी में फेल हुए। अभिषेक शर्मा अभी तक 8 पारियों में केवल एक शतक ही लगा सके हैं। जबकि 7 पारियों में उनका बेस्ट स्कोर केवल 16 रन है। अब कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि टीम प्रबंधन उन पर अभी भरोसा दिखा सकता है। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में तूफानी पारियां खेली थी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल और आवेश खान।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें