इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता है। उनकी जीत के बाद रूस से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट ने लाइव टेलीविजन पर दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की न्यूड तस्वीरें प्रसारित की गई हैं।

PC:britannica

खबरों के अनुसार, मेलानिया ट्रंप की अश्लील तस्वीरें रूस-1 नेटवर्क के प्राइम टाइम प्रोग्राम में प्रसारित की है। हैरानी तो इस बात की है कि रूसी मीडिया मॉनिटर क्रिएटर जूलिया डेविस ने इसकी एक क्लिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कर डाली है।

PC:vanityfair

खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव की जीत की जानकारी देते हुए रूसी चैनल पर चलाई गई पूर्व फस्र्ट लेडी मेलानिया की की न्यूड तस्वीरों की क्लिप वायरल हो रही है। मेनानिया की साल 2000 में जीक्यू के लिए फोटोशूट की गई तस्वीरें स्क्रीन पर दिखाया गया है। इस दौरान मेलानिया की तस्वीरों को को जूम भी किया गया।

PC:cnn
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *