खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 अन्तरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए दोनों ही टीमों को ये मैच जीतना जरूरी है। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
सीरीज के बचे हुए दो मैचों में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इन दो मैचों में आठ विकेट लेने पर वह अपने अपने नाम एक भारतीय रिकॉर्ड दर्ज करवा लेंगे। दो मैचों में 8 विकेट लेते ही वह भारत की ओर से टी20 अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह अभी तक 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 89 विकेट ले चुके हैं।
युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
2022 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह ने 2022 में 33 विकेट, साल 2023 में 26 विकेट और 2024 में कुल 30 विकेट हासिल किए हैं। अब उनके पास युजवेंद्र चहल का भारत की ओर से क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 96 विकेट हासिल किए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 90 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह 89 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। अब अर्शदीप सिंह के पास इन दिग्गजों को पीछे छोडऩे का मौका होगा।
इस लक्ष्य से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
सीरीज में भारत ने पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मैच गंवा दिया है। सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज में बढ़त हासिल करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें