खेल डेस्क। हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने एक पारी में दस विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने रोहतक में रणजी ट्रॉफी 2024/25 के पांचवें राउंड के मैच में केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट हासिल करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने केरल की पारी में 49 रन देकर सभी दस विकेट हासिल किए। इसके साथ ही हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले बंगाल के प्रेमंगशु चटर्जी और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। चटर्जी ने 1956 में असम और 1985 में विदर्भ के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वहीं हरियाण का ये तेज गेंदबाज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाला छठा भारतीय क्रिकेटर बन गया है।

इससे पहले इन पांच गेंदबाजों ने हासिल किए थे एक पारी में दस विकेट
भारत की ओर से इससे सुभाष गुप्ते, प्रेमांसु चटर्जी, प्रदीप सुंदरम,अनिल कुंबले और देबाशीष मोहंतीने एक पारी में सभी दस विकेट हासिल किए थे। सुभाष गुप्ते ने साल 1954 -55 बॉम्बे बनाम पाकिस्तान कंबाइंड सर्विसेज और बहावलपुर इलेवन के बीच खेले गए मैच में 78 रन देकर 10 विकेट हासिल किएथे। बंगाल के प्रेमांसु चटर्जी ने साल 1956-57 में असम के खिलाफ रणजी मैच में 20 रन देकर 10 विकेट झटके थे।

राजस्थान के रणजी क्रिकेटर प्रदीप सुंदरम ने 1985-86 में विदर्भ के खिलाफ मैच में 78 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे। भारत के पूर्व स्टार गेंदबाज अनिल कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए थे। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मोहंती ने ईस्ट जोन की ओर से जनवरी 2001 में अगरतला में दलीप ट्रॉफी के मैच में साउथ जोन के खिलाफ 10 विकेट हासिल किए थे।

PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *