PC:geo.tv
खेल डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के पास आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के होबार्ट में खेले जाने वाले अन्तिम मुकाबले में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। आज बाबर आजम के पास क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रचने का मौका होगा। वह आज टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज सकते हैं।
PC:espncricinfo
इसके लिए उन्हें आज मात्र 52 रन बनाने होंगे। टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन बनाने का कीर्तिमान वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी। उन्होंने इस दौरान 11 हजार रन 314वीं पारी में पूरे किए थे। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 306 मैचों की 295 पारियों में 43.61 की औसत और 129.30 की स्ट्राइक रेट से 10948 रन बना चुके हैं।
उन्हीं के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000, 9000 और 10,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अभी तक बाबर आजम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पहले मैच में वह केवल 3 के निजी स्कोर पर आउट हुए। दूसरे मैच में भी वह इतने ही रन बना सके।
PC:espncricinfo
विराट कोहली सहित दुनिया के ये दिग्गज हासिल कर चुके हैं उपलब्धि
आज मैच में 52 बनाते ही बाबर आजम 11000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, रोहित शर्मा, आरोन फिंच और जेम्स विंस हासिल कर चुके हैं।
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें