खेल डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स अभी तक आईपीएल खिताब जीतने में असफल रही है। अपना ये सपना पूरा करने के लिए पंजाब किंग्स अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जमकर खिलाडिय़ों पर पैसा खर्च करती नजर आएगी।

इस टीम के पास नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे ज्यादा पैसे बचे हुए हैं। आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए इस टीम ने 9.5 करोड़ रुपए खर्च करके केवल 2 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है। वहीं इस टीम के पास चार कैप्ड खिलाड़ी के लिए राइट टू मैच कार्ड है।

प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के पास आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 110.5 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए बचे हैं। अब ये टीम आईपीएल ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाडिय़ों पर मोटा दांव लगाती नजर आएगी। आपको बात दें कि यह दो दिवसीय आईपीएल मेगा नीलामी रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी।

PC:hindi.news24online
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *