इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस फैसले से अमेरिका भी खुश नहीं है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट की आलोचना करते हुए इसे यहूदी विरोधी फैसला करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में बोल दिया कि आईसीसी जानबूझकर गाजा में आम लोगों को निशाना बनाने के झूठे आरोप लगा रहा है।

उन्होंने इस वीडियो में बताया कि गाजा नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए हमने सबकुछ किया है। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) की ओर से इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ भी युद्ध अपराध के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अब क्या इजरायल के इन दोनों ही नेताओं के गिरफ्तारी होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *