खेल डेस्क। मेगा ऑक्शन से पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के आयोजन की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। आईपीएल 2025 अगले साल 14 मार्च में शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के बीच में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के अगले सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। खबरों के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी फ्र्रेंचाइजियों को एक ई-मेल भेजकर इस बात की जानकारी दीे दी है।
खबरों के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण का आयोजन 14 मार्च से 25 मई के बीच होगा। भारतीय बोर्ड ने तीन संस्करणों के कार्यक्रम का ऐलान किया है। इसके तहत आईपीएल-2026 का आयोजन 15 मार्च से 31 मई के बीच और आईपीएल-2027 का आयोजन 14 मार्च से 30 मई करवाया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनुसार, आईपीएल-2025 में कुल 74 मैचों का आयोजन किया जाएगा। गत तीन साल से इस टूर्नामेंट में इतने ही मैच हो रहे हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी रविवार से होगी।
PC:indianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें