खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए खिलाडिय़ों का मेगा ऑक्शन कल से शुरू होने वाला है। रविवार से दो दिन तक सऊदी अरब के जेद्दाह में खिलाडिय़ों की मंडी लगेगी। इस नीलामी का शेड्यल जारी हो चुका है। खबरों के अनुसार, भारतीयसमयानुसार आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार को तीन बजकर तीस मिनट पर शुरू होगी। रात को साढ़े दस बजे तक खिलाडिय़ों पर बोली लेगी। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का सीधा प्रसारण देश में स्टार स्पोट्र्स चैनलों पर दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। इस नीलामी में कई क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश होने की संभावना है। इस नीलामी के दौरान प्रत्येक फे्रंचाइजी के पास अधिकतम 25 खिलाडिय़ों की टीम बनाने का मौका होगा।

इतने खिलाड़ी किए गए हैं रिटेन
दो दिन होने वाली नीलामी में कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे। सभी टीम के पास सामूहिक रूप से लगभग 641.5 करोड़ रुपए बचे हुए हैं। इसमे से 70 विदेशी खिलाडिय़ों को ही खरीदने का मौका होगा। अब तक 10 टीमों की से आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए 558.5 करोड़ रुपए के सामूहिक खर्चे के साथ 46 खिलाडिय़ों को रिटेन किए गए हैं।

भारतीय विकेटकीपर ऋभभ पंत पर हो सकती है पैसों की बारिश
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए खिलाडिय़ों के मेगा ऑक्शन में देशी विदेश कई स्टार क्रिकेटरों पर मोटी बोली लगने की उम्मीद है। भारतीय विकेटकीपर ऋभभ पंत पर भी पैसों की बारिश हो सकती है। वहीं इंंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को भी बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है।

PC:cricketaddictor
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *