खेल डेस्क। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। इससे टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इसी बीच टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर है।
खबर ये है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलियाई दौरा बीच में ही छोडक़र भारत लौट रहे हैं। भारतीय टीम को 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। खबरों के अनुसार, इस मैच से पहले गंभीर भारत आ रहे हैं।
हालांकि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। दूसरे टेस्ट मैच से पहले होने वाले प्रैक्टिस मैच के समय गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ नहीं रहेंगे। आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें