खेल डेस्क। आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे गुजरात के उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी शतक लगाया है। हालांकि, त्रिपुरा के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में उर्विल पटेल टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए। 2 गेंद पहले अपना शतक पूरा करने पर वह अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लेते। उन्होंने 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने की बड़ी उपलब्धि हासिल की।
सबसे तेज टी20 शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ केवल 27 गेंदों पर शतक लगाया था। मैच में पटेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सात चौके और 12 छक्के लगाए। उनके इस शतक से गुजरात ने लक्ष्य केवल 10.2 ओवर में हासिल कर लिया। मेहसाणा (बड़ौदा) के निवासी उर्विल ने साल 2018 में राजकोट में मुंबई के खिलाफ टी20 मैच में बड़ौदा की ओर से डेब्यू किया था।
आइपीएल में नहीं मिला खरीददार
आपको बता दें कि 26 साल का ये स्टार क्रिकेटर आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में शामलि हुआ था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज को नहीं खरीदकर टीमें पछता रही होंगी। आपको बात दें कि गुजरात टाइटन्स ने साल 2023 सीजन के लिए उर्विल को 20 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा था।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें