PC:navbharattimes
खेल डेस्क। आईपीएल के पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने आगामी संस्करण के लिए अपनी टीम चुन ली है। दो दिन हुई खिलाडिय़ों की नीालमी में राजस्थान रॉयल्स ने मोटी रकम खर्च की।
PC:espncricinfo.
आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर जैसे कई स्टार क्रिकेटर शामिल हैं। टीम के सबसे महंगे क्रिकेटर कप्तान संजू सैमसन और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं।
PC:espncricinfo.
दोनों ही क्रिकेटरों को इस सत्र के लिए राजस्थान रायल्स 18-18 करोड़ रुपए देगी। इस बार टीम में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर के अलावा ध्रुव जुरेल, रियान पराग,जोफ्रा आर्चर, शिमरोन हेटमायर, तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, नीतीश राणा, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुणाल सिंह राठौड़, अशोक शर्मा, और कुमार कार्तिकेय को शामिल किया गया है। अब इन खिलाडिय़ों पर राजस्थान को दूसरी बार चैम्पियन बनाने की जिम्मेदारी होगी।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें