PC:istockphoto
इंटरनेट डेस्क। टी20 में आज पहली बार ऐसा हुआ है जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में पहले कभी भी नहीं हुआ था। ऐसा भारत में खेली जा रही है सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप सी में दिल्ली और मणिपुर के बीच खेले गए मैच में हुआ है।
PC:espncricinfo
इस मैच में राष्ट्रीय राजधानी की टीम ने अपने नाम अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली की ओर से इस टी20 मैच में 11 के 11 खिलाडिय़ों ने गेंदबाजी कर डाली। इस मैच में आयुष बदोनी ने विकेटकीपर करने के साथ ही गेंदबाजी भी की। 11 के 11 खिलाडिय़ों में किसी ने भी अपने कोटे के चार ओवर इस मैच में पूरे नहीं किए। मैच में हर्ष त्यागी, दिग्वेश राठी और मयंक रावत तीन-तीन ओवर फेंकने में सफल रहे।
PC:cnbctv18
आयुष सिंह, अखिल चौधरी और आयुष बदोनी ने दो-दो ओवर डाले। आर्यन राणा, हिम्मत सिंह, प्रियांश आर्या, यश धुल और अनुज रावत एक-एक ओवर फेंकने में सफल रहे। दिल्ली ने ये मैच चार विकेट अपने नाम किया। मणिपुर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली ने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें