खेल डेस्क। कुसल परेरा की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने साल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है। नेल्सन के सैक्सटन ओवल में में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने आज न्यूजीलैंड को सात रन से शिकस्त दी। हालांकि तीन मैच की इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज करते हुए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 211 ही रन बना सकी। इससे पहले मैच में श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने 46 गेंदों पर 13 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली।

वहीं कप्तान चारिथ असलंका ने 24 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया। कुसल परेरा ने इस शतकीय पारी के दम पर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। वह महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान के बाद श्रीलंका की ओर से अन्तरराष्ट्रीय टी20 में शतक जडऩे वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। महेला जयवर्धने ने 2010 में नाबाद 104 और तिल्करत्ने दिलशान ने 2011 में 101 रन बनाए थे।

PC:srilanka

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *