खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में आज से शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया केवल 185 रन पर ही ढेर हो गई। इससे पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की।
नियमित कप्तान होते हुए बीच सीरीज में बाहर बैठकर रोहित शर्मा शर्मा ने चौंकाने वाला कदम उठाया। इस कदम से उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह बीच टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया के क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कई बार हो चुका है जब रिटायरमेंट या फिर निजी कारणों के चलते बीच सीरीज में कप्तान टीम से बाहर हुए हैं, लेकिन स्क्वॉड में रहते हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय क्रिकेटर बने। हालांकि अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर में ऐसा चौथी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले इंग्लैंड के माइक डेनेस, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और श्रीलंका के दिनेश चंडीमल के साथ्ज्ञ ऐसा हो चुका है।
ऋषभ पंत ने बनाए सर्वाधिक रन
आज से शुरू हुए सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 72.2 ओवर में केवल 185 रन बना सकी। टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। रवीन्द्र जडेजा ने 26 रन,शुभमन गिल ने 20 रन, जसप्रीत बुमराह ने 22 रन और विराट कोहली ने 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट झटके।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें