खेल डेस्क। साल 2025 में वनडे क्रिकेट की पहली हैट्रिक श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा के नाम रही है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए दूसरे मैच में ये उपलब्धि हासिल की। हालांकि इस मैच में मेजबान टीम को जीत मिली।
बारिश के चलते मैच 37-37 ओवर के इस मैच में महीश तीक्षणा ने हैट्रिक ली, जो साल 2025 में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट की हैट्रिक भी है। इसके साथ ही वह श्रीलंका की ओर से वनडे इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज बने।
हैमिल्टन के सेडन पार्क में ख्ेाले गए इस मैच में तीक्षणा ने कीवी टीम के कप्तान कप्तान मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी को पवेलियन की राह दिखाकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। मैच न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए। रचिन रवीन्द्र ने 63 गेंदों पर 79 रन और मार्क चैपमैन ने 52 गेंदों पर 62 रन का योगदान दिया। वहीं श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर में ही 142 रनों पर ही ढेर हो गई।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें