खेल डेस्क। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गुरुवार को कुछ ऐसा कुछ हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद ही नहीं की होगी। फॉच्र्यून बारिशल के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान काजी नूरुल हसन ने अन्तिम ओवर में 30 रन ठोककर रंगपुर राइडर्स को असंभव सी लगने वाली जीत दिलाई। मैच में काजी नूरुल हसन ने 7 गेंद में 32 रन बनाए। इस पारी के दम पर उन्होंने भारतीय क्रिकेटर रिंकू की पारी याद दिला दी, जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में लगातार 5 छक्के जडक़र अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गुरुवार को तमीम इकबाल की कप्तानी वाली फॉच्र्यून बारिशल ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए। उसकी ओर से वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने 29 गेंद में 61 रन बनाए। हालांकि वह बाद में विलने भी साबित हुए। पहले ओवर में केवल सिर्फ 3 रन देने वाले काइल मेयर्स ने अन्तिम ओवर में तीस रन लुटा दिए।
इस ओवर में रंगपुर राइडर्स को जब जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। बांग्लादेश के लिए 64 मैच खेल चुके नूरुल हसन ने आखिरी ओवर पहली गेंद पर छक्का, दूसरी और चौथी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का लगाया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को असंभव सी लगने वाली जीत दिला दी।
रिंकू सिंह अन्तिम ओवर में लगाए थे लगातार पांच छक्के
आपको बात दें कि इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में .भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने दो साल पहले यश दयाल के आखिरी ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर लगातार छक्के जडक़र शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाई थी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें