इंटरेनट डेस्क। आज हम आपको एक तानाशाह के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंंगे। आज हम आपको लीबिया के तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 1942 में एक बद्दू किसान के घर जन्मा ये तानाशाह सेक्स का भूखा भेडिय़ा था। खबरों के अनुसार, कर्नल गद्दाफी अय्याशी छोटी बच्चियों के साथ भी संबंध बनाता था। केवल 27 की उम्र में लीबिया का शासक बने गद्दाफी के मरने के बाद उसकी हैवानियत के किस्से बाहर आए। उसने ने 40 सालों लीबिया पर तक राज किया था।

खबरों के अनुसार, लड़कियों उसकी हैवानियत का खुलासा किया है। लड़कियों ने बताया कि किसी कार्यक्रम के दौरान गद्दाफी स्कूल जाया करता था। इस दौरान वह जिस लडक़ी के सिर पर हाथ रख देता था वह गुलाम बन जाती थी। तानाशाह के सैनिक इस लडक़ी को उठाकर उसकी सेवा में हाजिर कर देते थे। इसके बाद तानाशाह उस लडक़ी के साथ संबंध बनाता था। बताया जाता है कि कर्नल मुअम्मर गद्दाफी दवाइओं का सेवन करता था।

फे्रंच पत्रकार एनिक कोजिन की पुस्तक ;प्रे: इन गद्दाफीज हरम में बताया कि 15 वर्षीय लडक़ी सोराया के साथ गद्दाफी ने हमबिस्तर होने के बाद उस पर पेशाब कर दिया था।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From inkhabar

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *