इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज बुधवार से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टी20 टीम की कप्तानी एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे।

सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया कोलकाता पहुंच गई है। इस सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोडऩे का मौका है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अन्तरराष्ट्री टी20 क्रिकेट के 109 मैचों की 85 पारियों में 1700 रन बना चुके हैं। अब वह इस सीरीज में 60 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय टी20 में शिखर धवन से ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकल जाएंगे।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 68 अन्तरराष्ट्रीय मैचों में 1759 रन बनाए थे। शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। अब हार्दिक के पास उनसे आगे निकलने का मौका है।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *