इंटरनेट डेस्क। दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप अब दुनिया के देशों को लेकर विशेष रूप से एक्शन में नजर आ रहे हैं। वह अभी तक कुछ ही दिनों में कई बड़े कदम उठा चुके हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अन्य देशों को दी जाने वाली सहायता को निलंबित करने और उसकी समीक्षा करने का निर्णय लिया है। डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से पाकिस्तान सहित कई देशों को झटका लगा है। अमेरिका की ओर से बांग्लादेश को 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर, पाकिस्तान को 23 करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर और अफगानिस्तान को एक अरब अमेरिकी डॉलर की मदद की है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये कदम इस वजह से उठाया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह मदद ;अमेरिका फस्र्ट के एजेंडे के तहत उसकी विदेश नीति के अनुरूप है या नहीं। ट्रंप ने इस संबंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने इस संबंध में बोल दिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अमेरिकी लोगों को मदद के बदले में कोई लाभ नहीं मिल रहा तो देशों को अंधाधुंध तरीके से धन नहीं देगा।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कही ये बात
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि सरकार सभी विदेशी सहायता कार्यक्रमों की समीक्षा शुरू कर रही है। इससे ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मदद अमेरिका फस्र्ट एजेंडे के तहत अमेरिकी विदेश नीति के अनुरूप है या नहीं। उन्होंने बताया कि अमेरिका की ओर से 2023 में 158 देशों को लगभग 45 अरब अमेरिकी डॉलर की विदेशी सहायता वितरित की थी।

PC:britannica
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *