खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड सीरीज में जीत का खाता खोलने उतरेगी। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के पास भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाने का मौका होगा।
मैच में केवल 18 रन बनाते ही वह भारतीय जमीन पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। ऐसा होने पर वह अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। नबी ने भारत में 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 556 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अब तक भारत में 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 539 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 44.91 का रहा है। बटलर चार अर्धशतक भी यहां पर लगा चुके हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें