वाराणसी । “रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल “एवं “लायन क्लब वाराणसी युवा “के बीच “स्व. उमा शंकर अग्रवाल “स्मृति “फ्रैंडली क्रिकेट मैच दिनांक 2 फरवरी दिन रविवार को PNU क्लब कैण्ट में सुबह 9 बजे से खेला गया ।
फ़ैमिली क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि द्वय श्री अशोक तिवारी जी ( नगर प्रमुख वाराणसी )एवं श्रीमती आशा अग्रवाल जी (इनर व्हील चेयरमैन डिस्ट्रिक 312) रही ।
दोनों क्लब के द्वारा दो मैच खेला गया , जिसमे दोनों ही क्लब ने एक एक मैच जीता । आपसी मेल जोल व सौहार्द के माहौल ने सभी को आनंद से सराबोर कर दिया ।
रोचक कमेंट्री रो. अविनाश मेहरोत्रा जी एवं सफल संचालन रो मनोज जजोदिया ने किया ।
रोटरी क्लब वाराणसी टीम के कप्तान रो मनीष श्रीवास्तव एवं लायंस क्लब वाराणसी गंगा टीम के कप्तान ला. पीयूष कुमार मौर्य रहे ।
अशोक तिवारी ने एवं श्रीमती आशा अग्रवाल जी ने विजेता एवं अप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया । सभी २२ सम्मानित खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया ।
रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं सभी का खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया ।
फ़ेलोशिप क्रिकेट मैच में रो. राकेश गुप्ता रो. चंद्र शेखर सिंह , रो. डा. अनिल गुप्ता जी , रो ललित गुप्ता जी ,रो. राजीव सिंह , रो. प्रमोद शर्मा ,रो. नरेंद्र सिंह , रो. नीरज अग्रवाल ,रो.अविनाश मेहरोत्रा जी ,रो. विकाश खेमानी ,रो. सुनील मिश्रा , रो. ज्ञानेंद्र उपाध्याय , रोहित पाठक ,रो. डा. अमित जैन , रो. सुधांशु सक्सेना , रो. महेश मंगलानी , रो. डा. गौरव गुप्ता , रो. संजय जेटली , रो. कुशाग्र अग्रवाल जी एवं ला.सुमित गुप्ता ( अध्यक्ष ) , ला.संजय गुप्ता जी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।।