इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा सहित कई क्रिकेटरों के पास व्यक्तिगत उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा। वनडे सीरीज में ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
सीरीज के तीनों मैच खेलने पर रवीन्द्र जडेजा वनडे में अपने दो सौ मैच पूरे कर लेंगे। अभी तक वह 197 वनडे मुकाबलों में कुल 220 विकेट हासिल किए हैं। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले देश के 15वें क्रिकेटर बन जाएंगे। वहीं इस सीरीज में दो विकेट लेने ही वनडे विकेट में विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे कर देंगे। साउदी अभी तक कुल 221 विकेट हासिल कर चुके हैं।
रवीन्द्र जडेजा को तीन मैचों की इस सरीज के लिए टीम इंडिया को जगह मिली है। इसी सीरीज के बाद भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें