इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे मैच में हरा दिया। इस मैच में 300 के स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने जीत दर्ज की और इंग्लैंड को सीरीज में 2-0 से पीछे छोड़ दिया। मैच में पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 304 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 90 गेंद पर 119 रन बनाए।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाकर इतिहास भी रचा। रोहित वनडे में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए।
वहीं, दूसरी ओर भारत के हिट मैन ने वनडे में एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित अब वनडे में 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर रोहित ने श्रीलंका का तिलकरत्ने दिलशान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। तिलकरत्ने दिलशान ने 30 साल की उम्र के बाद वनडे में 21 शतक लगाने में सफल रहे थे। वहीं, अब रोहित इस मामले में 22 शतक लगाने में सफल हो गए हैं।
PC-espncricinfo.com