इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं। यहां पर पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। पीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान ब्लेयर हाउस में रहेंगे। आज हम आपको ब्लेयर हाउस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो अमेरिका के व्हाइट हाउस के ठीक सामने 1651 पेन्सिलवेनिया एवेन्यू पर है।

आपको बता दें कि प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस को विश्व का सबसे एक्सक्लूसिव या विशिष्ट होटल माना जाता है। खबरों के अनुसार, अमेरिका का प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस 70 हजार स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। इसमें 4 टाउनहाउस जुड़े हुए हैं। ब्लेयर हाउस में 14 गेस्ट बेडरूम, 35 बाथरूम, 3 बड़े डाइनिंग रूम समेत 119 कमरे हैं। आपको बता दें कि भारत पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी अपनी बेटी इंदिरा गांधी के साथ यहां 19 दिसंबर 1956 को यहां पर रहे थे।

राष्ट्रों के प्रमुख, राजदूत और अन्य गणमान्य लोगों को ठहराया जाता है इसमें
आपको बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सरकार की ओर से इसे खरीदा गया था। इसके बाद से ही ये राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस के तौर पर काम कर रहा है। विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी देखभाल की जाती है। इसमें राष्ट्रों के प्रमुख, राजदूत और अन्य गणमान्य लोगों को ठहराया जाता है। प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस को अमेरिकी खातिरदारी का प्रतीक माना जाता है। इस खूबसूरती इमारत को साल 1824 में बनाकर तैयार किया गया था। 1837 से ही ये अमेरिका की राजनीति का बड़ा हिस्सा बना हुआ है।

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *