खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस भारतीय टूर्नामेंट को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि अगामी आईपीएल संस्करण 22 मार्च से शुरु सकता है। उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले जाने की संभाावन है।

खबरों के अनुसार, आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा। इस बार गुवाहाटी और धर्मशाला में भी आईपीएल मैच खेले जाएंगे। पिछले साल की उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत होमग्राउंड पर करेगी। खबरों के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद 25 मार्च को हैदराबाद के उप्‍पल में राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्‍थान रॉयल्‍स से भिड़ेगी।

आपको बता दें कि अभी तक आईपीएल 2025 का आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया गया है। प्रशंसकों को इसका इंतजार है। बीसीसीआई ने हालांकि फ्रेंचाइजी के साथ अहम मैच तारीखों को साझा किया है। सूत्रों के अनुसार, आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला गत चैंपियन के शहर यानी 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाएगा।

फाइनल मैच कोलकाता में होगा
वहीं पहला क्‍वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना तय है। वहीं दूसरा क्‍वालीफायर और फाइनल मैच कोलकाता में होगा। आपको बता दें कि 12 जनवरी को मुंबई में विशेष आम बैठक के बाद बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने 23 मार्च से आईपीएल की शुरुआत करने की सलाह दी थी। अब ये खबर आई है कि आईपीएल का आगामी संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा।

PC: exchange4media

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *