खेल डेस्क। क्रिकेटर प्रशंसकों को अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री से इंतजार है। इसमें खिताब जीतने के लिए आठ टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 19 फरवरी से ये टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। अब इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजेता टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए इनामी राशि आईसीसी की ओर से दी जाएगी। वहीं उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
खबरों के अनुसार, सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी मोटी रकम मिलेगी। आईसीसी ने बताया कि विजेता को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी। उपविजेता को करीब 10 करोड़ रुपए और सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को क्रमश: करीब 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल पुरस्कार राशि 6.9 मिलियन यूएस डॉलर तय की गई है, जो 2017 के संस्करण के मुकाबले 53 प्रतिशत ज्यादा है।
आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को भी मिलेगी इतनी मोटी रकम
टूर्नामेंट मेें प्रत्येक ग्रुप मैच की जीतने वाली टीम को 34 हजार डॉलर अलग से मिलेंगे। पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को साढ़े 3 लाख डॉलर देने का ऐलान आईसीसी ने किया है। वहीं सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1 लाख 40 हजार डॉलर आईसीसी की ओर से दिए जाएंगे। आईसीसी ने सभी आठ टीमों को 1 लाख 25 हजार डॉलर अलग से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देने का ऐलान किया है।
PC:iplschedule
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें