वाराणसी । टेंट व्यवसायिक एसोसिएशन का पारिवारिक होली मिलन समारोह रंगोत्सव रामनाथ चौधरी लॉन, लंका रोड, नरिया पर धूमधाम से मनाया गया।
अतिथियों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर, माल्यार्पण,अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम में फूलों की होली और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान की।
मोना म्यूजिकल ग्रुप के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री मां महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका कला केंद्र की मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में सहयोगियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों के लिए लकी ड्रा निकाला गया । कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाराणसी टेंट व्यवसायिक एसोसिएशन का होली मिलन समारोह रंगोत्सव प्रेम और भाईचारे के संदेश के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। संगठन के इस परिवारिक कार्यक्रम में लोगों ने फूलों की होली खेली और गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी।
अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मनोज कुमार अच्छु और धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम संयोजक द्वय भीम सिंह एवं राजेंद्र प्रसाद राजू थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रदेश महामंत्री अभिलेष वर्मा, महेंद्र जायसवाल, डॉक्टर मधुर जायसवाल, अशोक जायसवाल, डॉक्टर रतन लाल गुप्ता, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, विश्वरंजन भट्टाचार्य, हाजी अफजल, मनोज केसरी संजीव लाल मौर्य, रोहित पाठक,दीपक केसरी, जामवंत सिंह, प्रदीप प्रजापति, महेंद्र सिंह, धर्मदास कुकरेजा, चंदन गुप्ता रविंद्र कुमार संजय केसरी, नवीन केसरी, संजय कनौजिया, मोहम्मद असलम, मोहन प्रसाद गुप्ता, संतोष गुप्ता, रामदुलार गौतम अविनाश पटेल, सुरेश केसरी बंटी, धर्मेंद्र सिंह, विनय शर्मा, सचिन पटेल, राजीव कुमार, धर्मराज पटेल, शरद पटेल, विवेक अग्रहरी, राजीव सिंह, मोहम्मद असलम के अलावा 1200 से ज्यादा लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।